गुजरात : क्षतिग्रस्त पुल के कारण बच्चे पाया पकड़ कर करते हैं नदी पार, देखें वीडियो
अहमदाबाद : गुजरात के खेड़ा में क्षतिग्रस्त पुल के कारण बच्चे उसके खंभे को पकड़ कर नदी को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. इस कारण उनकी जान परखतरा होता है. इस बात का भय बना होता है कि वे नीचे नदी में कहीं न गिर जायें. स्थानीय लोगों से अधिकारियों को पत्र लिख […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 11:09 AM
अहमदाबाद : गुजरात के खेड़ा में क्षतिग्रस्त पुल के कारण बच्चे उसके खंभे को पकड़ कर नदी को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. इस कारण उनकी जान परखतरा होता है. इस बात का भय बना होता है कि वे नीचे नदी में कहीं न गिर जायें. स्थानीय लोगों से अधिकारियों को पत्र लिख कर नाइका व भिराई गांव को जोड़ने के लिए पुल निर्माण की मांग की है. यह पुल दो महीने से क्षतिग्रस्त है.
#WATCH: School children crossing a bridge between Naika & Bherai village of Kheda district. The bridge broke down 2 months ago. #Gujaratpic.twitter.com/7ToM5W783I
एक व्यक्ति का कहना है कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से मात्र एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए हमें 10 किलोमीटर की यात्रा तय करनी होती है. खेड़ा के कलेक्टर आइके पटेल ने इस बात को लेकर आश्वस्त किया है कि पुल के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा.