गुड़गांव : हरियाणा के गुड़गांव जिला प्रशासन ने यहां एमजी रोड पर स्थित 12 पब और बार पर कार्रवाई की है. ये पब और बार अपने परिसरों में कथित तौर पर देह व्यापार कराते हुए पाए गए थे . गुड़गांव पुलिस और आबकारी विभाग ने 22 जुलाई को और कल पबों और बार पर छापे मारे थे और वहां अनैतिक गतिविधियां होने का पता चला था.
संबंधित खबर
और खबरें