ब्रिटिश कोर्ट ने भगोड़े विजय माल्या को दिया फिलहाल बेल, मुंबई जेल का मांगा वीडियो
लंदन : भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर आज लंदन के वेस्टमिनस्टर कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने इस सुनवाई में विभिन्न पक्षों को अपनी बात रखने के लिए बुलाया. विजय माल्या के वकील खुद भी पेशी के लिए पहुंचे. भारतीय जांच एजेंसी सीबीआइ और इडी भी कोर्ट पहुंचीं और उनकी ओर से भी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 2:30 PM
लंदन : भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर आज लंदन के वेस्टमिनस्टर कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने इस सुनवाई में विभिन्न पक्षों को अपनी बात रखने के लिए बुलाया. विजय माल्या के वकील खुद भी पेशी के लिए पहुंचे. भारतीय जांच एजेंसी सीबीआइ और इडी भी कोर्ट पहुंचीं और उनकी ओर से भी अपना पक्ष रखा गया. इस मामले में अब अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी. अदालत ने आज विजय माल्या को फिलहाल बेल दे दिया है. ब्रिटिश कोर्ट ने भारत से उस जेल का वीडियो मांगा जहां उसे रखा जाएगा. विजय माल्या ने कहा है कि वे भारतीय बैंकों का पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं. अदालत ने मुंबई के आर्थर रोड जेल का वीडियो मांगा है, जहां उसे प्रत्यर्पण पर रखे जाने की संभावना है. भारत नेब्रिटिश अदालत की चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा ऑरबथनॉट के इस अाग्रह को स्वीकार कर लिया है.
मालूम हो कि पूर्व में ब्रिटेन भारतीय जेलों के स्तर को लेकर आशंका जाहिर कर चुका है. सुषमा स्वराज ने इस संबंध में एक खुलासा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे को कहा था कि हम अपने भगोड़ों को उसी जेल में रखेंगे जहां आपकी गुलामी के शासन में हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों को रखा गया था.
माल्या ने कोर्ट के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कर्नाटक हाइकोर्ट को सेटलमेंट ऑफर दिया था कि भारत में उनकी 14 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसे बेचकर उनके कर्ज को चुकता कर दिया जाए और उन पर भगोड़ा होने व मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप वापस ले लिया जाए.
London: Vijay Mallya arrives at Westminster court for hearing in extradition case against him; says, 'allegations of money laundering & stealing money are completely false' pic.twitter.com/hYBZbHTWDD
उन्होंने खुद पर लगे मनी लाउंड्रिंग के आरोपों को आज फिर नकारा. कोर्ट में आज फाइनल सुनवाई के बाद सितंबर मध्य तक इस मामले में फैसला आने की संभावना है. मालूम हो कि विजय माल्या पर विभिन्न भारतीय बैंकोंका नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक बकाया है औरवे पिछले साल देश छोड़ कर राज्यसभा सदस्य होनेकालाभ उठाते हुए कूटनीतिक पासपोर्ट के जरिये देश छोड़ कर भाग गया.
भारत लगातार विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.