पीएलए का 91वां स्थापना दिवस समारोह : भारत-चीन की सेनाओं ने नाथू लाॅ में की बैठक

नयी दिल्ली : भारत और चीन की सेनाओं के बीच बुधवार को चीनी सेना के 91वें स्थापना दिवस समारोह के तहत सिक्किम सेक्टर के नाथू लाॅ में एक बैठक हुई. सेना ने यहां बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 91वें स्थापना दिवस समारोह के तहत विशेष सीमा कर्मी बैठक हुई.... भारतीय प्रतिनिधिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 8:33 PM
feature

नयी दिल्ली : भारत और चीन की सेनाओं के बीच बुधवार को चीनी सेना के 91वें स्थापना दिवस समारोह के तहत सिक्किम सेक्टर के नाथू लाॅ में एक बैठक हुई. सेना ने यहां बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 91वें स्थापना दिवस समारोह के तहत विशेष सीमा कर्मी बैठक हुई.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सेना के कई अधिकारी और सैनिक शामिल थे जो पीएलए के निमंत्रण पर समारोह में शामिल हुए. सेना ने कहा, ‘पीएलए के सैनिकों ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से बात की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.’ इसने कहा, ‘सद्भावना के तौर पर भारतीय पक्ष ने भी इस अवसर पर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. समारोह का आयोजन उल्लासमय अंदाज में हुआ और दोनों पक्षों को एक-दूसरे की समृद्ध संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिला.’ दोनों सेनाओं की यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान में हुए अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के तीन महीने बाद हुई है.

वुहान शिखर सम्मेलन डोकलाम गतिरोध के बाद द्विपक्षीय संबंधों में पैदा हुई दरार को पाटने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. सेना ने बुधवार की बैठक के बारे में कहा, ‘दोनों सेनाओं के बीच इस तरह की बैठकों का परिणाम आपसी समझ बढ़ने के रूप में निकला है और इससे सीमा पर शांति के साझा उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में मदद मिली है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version