VIDEO: 55 साल की महिला का किकी चैलेंज वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
वडोदरा (गुजरात) : शहर की 55 साल की एक महिला का एक किकी डांस चैंलेज वीडियो गुजरात में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो ऐसे समय चर्चा में है जब कई राज्यों की पुलिस ने लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी दी है.... किकी डांस चैलेंज सीधे चलते […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 7:28 AM
वडोदरा (गुजरात) : शहर की 55 साल की एक महिला का एक किकी डांस चैंलेज वीडियो गुजरात में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो ऐसे समय चर्चा में है जब कई राज्यों की पुलिस ने लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी दी है.
किकी डांस चैलेंज सीधे चलते वाहन से बाहर निकलना और कनाडा के रैपर ड्रैक के गीत ‘इन माय फीलिंग’ की धुन पर एक तरफ डांस करने का है.
यूट्यूब पर महिला के बेटे द्वारा दो दिन पहले डाले गये वीडियो में महिला रिजवाना मीर को कार के एक तरफ सड़क पर डांस करते हुए देखा जा सकता है जबकि अन्य वाहनों के चालक हार्न बजा रहे हैं.