चेन्नई/नयी दिल्ली :मद्रास हाईकोर्ट ने करुणानिधि के अंतिम संस्कार को लेकर फैसला ले लिया रहै. हाईकोर्ट ने कहा है कि मरीना बीच पर ही करुणानिधी का अंतिम संस्कार होगा. इस मामले में इतना विवाद क्यों हुआ. करुणानिधि के निधन के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उनके अंतिम संस्कार को लेकर हुई न्नई की मरीना बीच पर स्मारक के लिए विवाद शुरू हुआ. मरीना बीच में ही क्यों स्मारक की मांग हो रही है. मरीना बीच में ऐसा खास क्या है. आइये जानते हैं मरीना बीच में स्मारक की मांग को लेकर क्यों आवाज तेज हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें