नयी दिल्ली : दिग्गज नेता व द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि को दफनाया जायेगा उनका दाह संस्कार नहीं होगा. कई लोगों के मन में यह सवाल है कि उन्हें दफनाया क्यों जा रहा है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. करुणानिधि को दफनाये जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है द्रविड़ आंदोलन. द्रविड़ आंदोलन के बड़े नेता रहे पेरियार, अन्ना दुरई और एमजी रामचंद्रन जैसी शख्सियतों को दफनाया गया था . जे जयललिता को भी दफनाया गया था. द्रविड़ आंदोलन से जुड़े नेता नास्तिक होते हैं और सैद्धांतिक रूप से ईश्वर को नहीं मानते.
संबंधित खबर
और खबरें