स्वच्छता रिपोर्ट : चकाचक साफ रेलवे स्टेशनों में जोधपुर और मारवाड़ अव्वल

नयी दिल्ली : सरकार की स्वच्छता रिपोर्ट में राजस्थान के जोधपुर और मारवाड़ रेलवे स्टेशन स्वच्छता मूल्यांकन के नवीनतम दौर में देश में बड़े स्टेशनों के बीच सबसे स्वच्छ स्टेशन के रुप में उभरकर सामने आये हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से सोमवार को जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, जोधपुर इस साल ए 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 7:59 PM
an image

नयी दिल्ली : सरकार की स्वच्छता रिपोर्ट में राजस्थान के जोधपुर और मारवाड़ रेलवे स्टेशन स्वच्छता मूल्यांकन के नवीनतम दौर में देश में बड़े स्टेशनों के बीच सबसे स्वच्छ स्टेशन के रुप में उभरकर सामने आये हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से सोमवार को जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, जोधपुर इस साल ए 1 श्रेणी में पहले नंबर पर आया है, जबकि मारवाड़ ए श्रेणी में अव्वल रहा. दोनों ही उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशन हैं.

इसे भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां

ए1 और ए श्रेणी के स्टेशन यात्री राजस्व में 80 फीसदी योगदान करते हैं. स्टेशनों को कमाई और यात्रियों की संख्या के आधार पर ए1 और ए श्रेणी में रखा जाता है. रिपोर्ट जारी करते हुए गोयल ने स्टेशनों के बीच प्रतिस्पर्धा और बढ़ाने तथा स्वच्छता मापदंडों को बनाये रखने में परख सुनिश्चित करने के लिए इस अध्ययन को वार्षिक से अर्धवार्षिक बनाने का सुझाव दिया. महानगरों का कोई स्टेशन इस सूची के टॉप 10 स्टेशनों में नहीं आया है.

वैसे नयी दिल्ली का आनंद विहार अपवाद है, जो पांचवें नंबर पर आया है. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पिछले साल की तरह इस बार भी 39 वें नंबर पर है. ए1 श्रेणी के स्टेशनों में जयपुर दूसरे नंबर पर, आंध्रप्रदेश का तिरुपति तीसरे नंबर पर पर है. पिछले साल ए1 श्रेणी स्टेशनों की रैकिंग में विशाखापत्तनम पहले नंबर पर था. इस साल वह 10 वें नंबर पर है.

राजस्थान का फुलेरा स्टेशन ए श्रेणी के स्टेशनों की सूची में दूसरे नंबर पर आया है, जबकि वारंगल तीसरे नंबर पर है. जब गोयल से स्वच्छता के पैमाने पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्टेशन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्टेशन का नाम नहीं लिया. हालांकि उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे 16वें नंबर पर है, जो इस बात का संकेत है कि वह स्वच्छता के मापदंड पर रेलवे के विभिन्न जोनों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जोन है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version