कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को क्यों कहा शिशुपाल?

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष के इस्तीफा देने पर पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसा. कुमार ने बेहद तल्ख अंदाज में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से कहा : हर प्रतिभासंपन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 12:00 PM
an image

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष के इस्तीफा देने पर पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसा. कुमार ने बेहद तल्ख अंदाज में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से कहा : हर प्रतिभासंपन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और ‘आत्मसमर्पित-कुर्बानी’ मुबारक हो! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है. आजादी मुबारक.

पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आये आशुतोष ने स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी को अलविदा कह दिया. आशुतोष ने कहा है कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. खबर है कि आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा नहीं भेजे जाने की वजह सेआशुतोष नाराज थे. वह राजनीति से संन्यास भी ले सकते हैं. आशुतोषको केजरीवालका काफी करीबी माना जाता है. फिर भी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजकर संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को इसके लिए चुना.

यह भी पढ़ लें

VIDEO : मोरहाबादी में बोले रघुवर दास, भ्रष्टाचार का कलंक मिटाने के संकल्प के साथ चला रहे हैं सरकार

चाकुलिया : 96 की उम्र में भी हिलोरें मारती हैं देश भक्ति की भावना

स्वतंत्रता सेनानी का दर्द : क्या इसीलिए मांगी थी आजादी…

ज्ञात हो कि वर्ष 2015 में दिल्ली में केजरीवाल सरकार के गठन के बाद ‘आप’ से अलग हुए प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष चौथेबड़ेनेता हैं. इससे पहलेपार्टी के संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी जैसे दिग्गज लोग‘आप’ छोड़ चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version