जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में पत्थरबाजों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ किया बवाल, तीखी झड़प
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बकरीद के मौके पर भी युवा पत्थरबाजी से बाज नहीं आये. पत्थरबाज गिरोह ने आज अपनी ही धरती पर पाकिस्तान व आतंकवादी संगठन आइएसआइएस के झंडे भी लहराये. इस दौरान सुरक्षा बलों से उनकी जमकर झड़प हुई. पत्थरबाजों व सुरक्षा बलों में यह झड़प तब शुरू हुई […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 2:36 PM
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बकरीद के मौके पर भी युवा पत्थरबाजी से बाज नहीं आये. पत्थरबाज गिरोह ने आज अपनी ही धरती पर पाकिस्तान व आतंकवादी संगठन आइएसआइएस के झंडे भी लहराये. इस दौरान सुरक्षा बलों से उनकी जमकर झड़प हुई. पत्थरबाजों व सुरक्षा बलों में यह झड़प तब शुरू हुई श्रीनगर के ईदगाह इलाके में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.
वहीं, एक अन्य घटना में आज कुलगाम के जाजरीपोरा में एक पुलिस वाले की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस कर्मी की हत्या तब की गयी जब वह ईदगाह से नमाज अता कर निकल रहे थे.