26 अगस्त का इतिहास : मदर टेरेसा ने समाज पर सर्वस्व न्योछावर कर दिया

नयी दिल्ली: बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का अभिमान रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थी. 26 अगस्त, 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 1:16 PM
feature

नयी दिल्ली: बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का अभिमान रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थी. 26 अगस्त, 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. आज की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार लेखा जोखा निम्नलिखित है :

1303 : अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़गढ़ पर कब्जा किया.

1541 : तुर्की के सुल्तान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया.

1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म.

1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी.

1920 : अमेरिका में महिलाओं को मताधिकार मिला.

1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया.

1988 : म्यांमार अहिंसावादी नेता आंग सान सूकी मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं.

2002 : दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में 10 दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू.

2007 : पाक-अफगान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया.

2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version