नयी दिल्ली : भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डाॅ के विजय राघवन को मंगलवारको प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष सलाहकार परिषद का अध्यक्ष बनाया गया.
कैबिनेट सचिवालय के आदेश के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय में सक्षम प्राधिकार ने प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष सलाहकार परिषद (पीएम एसटीआईएसी) के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी. इसके तहत भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डाॅ के विजय राघवन को पीएम एसटीआईएसी का अध्यक्ष बनाया गया. परिषद के सदस्यों में नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके सारस्वत, इसरो के पूर्व अध्यक्ष डाॅ एएस किरण कुमार, आईआईएससी के प्रोफेसर अजय कुमार सूद, एएफएमसी पुणे के डीन मेजर जनरल मधुरी कानिटकर, भारतीय सांख्यिकी संस्थान के निदेशक प्रो संघमित्रा बंदोपाध्याय, प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मंजुल भार्गव, ओकलाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुभाष काक तथा भारत फोर्ज के एमडी बाबा कल्याणी शामिल हैं.
यह परिषद प्रधानमंत्री को विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा नवोन्मेष से जुड़े सभी मामलों में सलाह देगी और प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप चीजों को अमलीजामा पहनाये जाने की निगरानी करेगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी