बेंगलुरुः पटाखे की दुकान में आग से 12 लोगों की मौत, CM सिद्धारमैया ने जताया दुख, घटनास्थल का लेंगे जायजा
बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में शनिवार को एक पटाखा गोदाम-सह-दुकान में आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई है. प्रदेश के सीएम सिद्धारमैया ने घटना पर गहरी संवेदना जाहिर की है. रविवार को वो घटनास्थल का जायजा भी लेंगे.
By Pritish Sahay | October 7, 2023 10:54 PM
बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में शनिवार को एक पटाखा गोदाम-सह-दुकान में आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई है. पटाखा दुकान में आग हादसे में 12 लोगों की मौत पर प्रदेश के सीएम सिद्धारमैया ने दुख जाहिर किया है. कर्नाटक सीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि मुझे यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ कि बेंगलुरु शहर जिले में अनेकल के पास एक पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा है कि मैं कल दुर्घटनास्थल पर जाकर उसका निरीक्षण करने जा रहा हूं. उन्होंने मृत श्रमिकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी जताईं.
I was deeply saddened to hear the news that 12 people died in the fire that broke out in a firecracker store near Anekal in the Bangalore city district. I am going to visit the accident site tomorrow and inspect it. My condolences to the family of the deceased workers: Karnataka… https://t.co/r3NYJZPZIn
पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत वहीं, घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक समेत कई लोग झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है. उसने बताया कि घायलों में एक गंभीर रूप से झुलस गया है तथा उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई.पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी ने घटना को लेकर कहा कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त कुछ कर्मचारी दुकान के अंदर काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि दीपावली को देखते हुए दुकान में लाखों रुपये के पटाखे रखे हुए थे जिसमें आग लग गई और विस्फोट होने लगा.