””आप”” की रैली में पहुंचे भाजपा के ”बागी” यशवंत-शत्रुघ्न, तो केजरीवाल ने दे दिया यह बड़ा ऑफर

नोएडा : आम आदमी पार्टी की शनिवार को नोएडा रैली में भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी नजर आये. इस दौरान केजरीवाल ने इन नेताओं पर डोरे डालने का हरसंभव प्रयास किया. रैली के मंच से ही केजरीवाल ने ऐलान किया कि यदि भाजपा सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 9:30 AM
an image

नोएडा : आम आदमी पार्टी की शनिवार को नोएडा रैली में भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी नजर आये. इस दौरान केजरीवाल ने इन नेताओं पर डोरे डालने का हरसंभव प्रयास किया. रैली के मंच से ही केजरीवाल ने ऐलान किया कि यदि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा चुनाव लड़ना चाहें तो आम आदमी पार्टी दिल खोलकर उनका स्वागत करेगी. इस रैली में शत्रुघ्न सिन्हा ने केजरीवाल के समर्थन में नारे भी लगाये.

रैली में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ये दोनों पार्टियां ही घोटालों में शामिल रही है. केजरीवाल ने शनिवार को सेक्टर-46 में जन अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर कहा कि पूरा देश बदलाव चाहता है. व्यवस्था परिवर्तन चाहता है. चार साल पहले देश में दो बड़े बदलाव हुए. पहला बदलाव चार साल पहले अभूतपूर्व समर्थन देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया गया. वहीं, दूसरा बड़ा बदलाव अभूतपूर्व समर्थन देकर दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सत्ता दी.

उन्होंने कहा,‘‘ जीएसटी, नोटबंदी और अब पेट्रोल तथा डीजल की बढती कीमतों ने उद्योग धंधों को बर्बाद कर दिया है. 540 करोड़ का राफेल 1670 करोड़ रुपये में खरीदा. राफेल वाला इनका क्या लगता है. पैसा कहा गया किसके पास चला गया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही घोटालेबाज है.

जन अधिकार रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबंदी पूरी तरह से विफल रही. हमारे देश में यह परंपरा नहीं है कि दोषी को चौराहे पर खड़ा करके मारा जाए. हमारे देश में वोट के माध्यम से उन लोगों को दंडित किया जाता है जिन्होंने जनता से झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते सारे उद्योग चौपट हो गये और आज तक चौपट हैं. सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि "देश के सर्वोच्च पद पर बैठे आदमी के अंदर अहम बैठ गया है कि मैं ही सब कुछ कर सकता हूं, मेरे अलावा कोई कुछ नहीं कर सकता. देश की राजनीति बदल रही है और चारों तरफ झूठ बोला जा रहा है, मीडिया पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है."

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version