VIDEO : जन्मदिन पर भाजयुमो के दो नेताओं ने की हवाई फायरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल

भोपाल : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दो नेताओं द्वारा रविवार को यहां जन्मदिन मनाने के लिए कथित रूप से हवा में की गयी हर्ष फायरिंग सोशल मीडिया में वायरल हो गयी. इस संबंध में शहर के बैरागढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. बैरागढ़ पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 6:54 PM
feature

भोपाल : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दो नेताओं द्वारा रविवार को यहां जन्मदिन मनाने के लिए कथित रूप से हवा में की गयी हर्ष फायरिंग सोशल मीडिया में वायरल हो गयी. इस संबंध में शहर के बैरागढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. बैरागढ़ पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया, ‘जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायर किये जाने के मामले में हमें आवेदन मिला है. आवेदन के साथ इस हर्ष फायरिंग का वीडियो भी है. ये फायर हवा में किये गये हैं. इसकी जांच की जा रही है.’

उन्होंने कहा कि जब यह हर्ष फायर किये गये, तब शिकायतकर्ता मौके पर नहीं था. हालांकि, चौहान ने बताया कि लाइसेंस बंदूक से ऐसा करना कानून का उल्लंघन है. यह घटना उस वक्त हुई, जब भाजयुमो नेता राहुल राजपूत का जन्मदिन उनके समर्थक शहर के बैरागढ़ इलाके में मना रहे थे. वायरल हुए इस वीडियो में राजपूत एवं भाजयुमो भोपाल जिले के अध्यक्ष नितिन दुबे हवा में हर्ष फायर करते हुए नजर आ रहे हैं.

हालांकि, राजपूत ने अपने आप को जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए कहा, ‘जिससे हमने हवाई फायर किया, वह चाइना मेड एयर गन थी. वह मेरी लाइसेंस पिस्तौल नहीं थी. हमारे कार्यकर्ता मेरा जन्मदिन मना रहे थे. एक कार्यकर्ता ने मुझसे एवं नितिन से हर्षफायर करने का अनुरोध किया. इसलिए हमने उसके चाइना मेड एयर गन से हवा में हर्ष फायर किये.’ वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच होगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version