देश से राहुल गांधी का वादा : 2019 में पूरा विपक्ष मिलकर भाजपा को हरायेगा

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और राफेल मामले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. कहा कि वर्ष 2019 में विपक्षी दल मिलकर भाजपा को हरायेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत के लोगों को आपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 12:44 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और राफेल मामले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. कहा कि वर्ष 2019 में विपक्षी दल मिलकर भाजपा को हरायेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है.

‘भारत बंद’ के तहत रामलीला मैदान के निकट आयोजित विरोध प्रदर्शन में गांधी ने कहा, ‘2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. जनता ने भरोसा कर उनकी सरकार बनवायी. अब लोगों को साफ एहसास हो गया कि उन्होंने साढ़े चार साल में क्या किया.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी जी सही कहते हैं कि जो उन्होंने साढ़े चार साल में किया, वो 70 साल में नहीं हुआ. अब लोगों को पता चल गया है कि उन्होंने साढ़े चार साल में हिंदुस्तानियों को आपस में लड़वाया. एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़वाया. जातियों को लड़वाया.’

राहुल ने दावा किया, ‘महिलाओं पर अत्याचार होते रहे, पर प्रधानमंत्री खामोश रहे. पूरे देश में मोदी जी पेट्रोल-डीजल और गैस पर विपक्ष में रहते हुए खूब बोलते थे, लेकिन अब एक शब्द नहीं बोलते हैं.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि राफेल के सवाल पर प्रधानमंत्री खामोश हैं. एक मित्र उद्योगपति को 45 हजार करोड़ दे दिये. ये देश की आम जनता का पैसा हैय नोटबंदी के नाम पर अपने मित्रों का काला धन सफेद करवाया. फिर गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया. मंझोले और छोटे उद्योगों को बर्बाद कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘आज बंद में शामिल सभी दल मिलकर मोदी को हरायेंगे. सब मिलकर भाजपा को हराने का काम करेंगे.’

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दूसरे नेताओं ने राजघाट से रामलीला मैदान तक मार्च किया. कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ ‘भारत बंद’ बुलाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version