13 सितंबर : एक ही दिन में कनॉट प्लेस समेत चार जगहों पर हुए थे बम धमाके

नयी दिल्ली : साल के नौवें महीने का यह 13वां दिन दरअसल वर्ष का 256वां दिन है. साल पूरा होने में अभी 109 दिन बाकी हैं. आज का यह दिन देश के इतिहास में आतंकवाद की एक बड़ी घटना के साथ दर्ज है, जब आतंकवादियों ने वर्ष 2008 में शनिवार के दिन देश की अति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 11:31 AM
an image

नयी दिल्ली : साल के नौवें महीने का यह 13वां दिन दरअसल वर्ष का 256वां दिन है. साल पूरा होने में अभी 109 दिन बाकी हैं. आज का यह दिन देश के इतिहास में आतंकवाद की एक बड़ी घटना के साथ दर्ज है, जब आतंकवादियों ने वर्ष 2008 में शनिवार के दिन देश की अति सुरक्षित मानी जाने वाली राजधानी में 30 मिनट के अंतराल पर व्यस्त स्थानों पर चार बम विस्फोट किये थे. कई स्थानों से समय रहते बम बरामद करके जानमाल के नुकसान को बढ़ने से रोका गया.

आतंकियों ने दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनाॅट प्लेस में धमाका किया और करोल बाग की व्यस्त गफ्फार मार्केट के साथ ही भीडभाड़ वाले ग्रेटर कैलाश-1 में भी बम विस्फोट कियेगये. आज की तारीख पर इतिहास के पन्नों में दर्ज देश-दुनिया की कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1922 : लीबिया के अल अजीजिया में धरती पर अब तक का उच्चतम तापमान 136.4 डिग्री एफ (58 डिग्री सी) दर्ज किया गया.

1923 : स्पेन में सैन्य तख्ता पलट. मिगेल डे प्रिमो रिवेरा ने सत्ता संभाली और तानाशाह सरकार की स्थापना की.

1929 : भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी जतींद्रनाथ दास का निधन.

1947 : प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 40 लाख हिंदुओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया.

1948 : उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल ने सेना को हैदराबाद में घुसकर कार्रवाई करने और उसे भारतीय संघ के साथ एकीकृत करने का आदेश दिया.

1968 : अल्बानिया वारसॉ संधि से अलग हुआ.

1997 : हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार, शायर अंजान का निधन.

2000 : भारत के विश्वनाथन आनंद ने शेनयांन में पहला फिडे शतरंज विश्व कप जीता.

2001 : ओसामा बिन लादेन को पकड़ने हेतु अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर दबाव डाला गया.

2002 : इस्राइल ने फिलीस्तीन अधिकृत गाजा पट्टी पर हमला किया.

2006 : इब्सा (भारत-ब्राजील-साउथ अफ़्रीका त्रिगुटीय संगठन) का पहला शिखर सम्मेलन ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में शुरू.

2007 : नेशनल एरोनॉटिक्‍स स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों ने बृहस्‍पति से तीन गुना बड़े गृह का पता लगाया.

2008 : दिल्ली में 30 मिनट पर तीन स्थानों पर चार बम विस्फोट. 19 लोगों की मौत और 90 से अधिक घायल.

2009 : चंद्रमा पर बर्फ खोजने का इसरो-नासा का अभियान असफल हुआ.

2013 : तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के हेरात शहर में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version