मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर शिवराज-भूरिया में छिड़ी जंग!

रतलाम : विकास कार्यों के लिए श्रेय लेने की होड़ के चलते एक विवाद उस समय पैदा हो गया, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहां नये शासकीय मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ करने के एक दिन पहले ही फीता काटकर कॉलेज का कथित तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 5:31 PM
an image

रतलाम : विकास कार्यों के लिए श्रेय लेने की होड़ के चलते एक विवाद उस समय पैदा हो गया, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहां नये शासकीय मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ करने के एक दिन पहले ही फीता काटकर कॉलेज का कथित तौर पर उद्घाटन कर दिया. इस संबंध में भूरिया तथा 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : देखें बाहुबली शिवराज का VIDEO : मध्य प्रदेश के आन, बान और सम्मान पर जब जब खतरा मंडरायेगा…

रतलाम में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के निर्माण का श्रेय लेने हेतु 11 सितंबर को रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भूरिया अपने समर्थकों के साथ जिले के बांजली गांव पहुंचे और पुजारियों की उपस्थिति में फीता काटकर इसका उद्घाटन कर दिया. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 12 सितंबर को मुख्यमंत्री चौहान ने भी पुजारियों की मौजूदगी में फीता काटकर इसका लोकार्पण किया.

भूरिया ने कॉलेज का उद्घाटन करते हुए कहा कि मंगलवार का दिन शुभ है, मैंने कॉलेज का उद्घाटन इसलिए किया, क्योंकि यह यूपीए सरकार के दौरान मंजूर की गयी योजना है. भूरिया के कॉलेज उद्घाटन की सूचना के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी के लिए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया.

रतलाम के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर भूरिया और 15 अन्य लोगों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और धारा 448 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 350 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया. इस मौके पर कहा कि यह उज्जैन संभाग के लिए एक बड़ी सौगात है तथा इस क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा के मामले में यह एक मिसाल बनेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version