मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल से करेंगे Road Show

भोपाल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 सितंबर को भोपाल में रोड शो करेंगे. करीब 12 किलोमीटर रोड शो करने के बाद वह पार्टी के करीब 1,5000 कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 6:45 PM
feature

भोपाल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 सितंबर को भोपाल में रोड शो करेंगे. करीब 12 किलोमीटर रोड शो करने के बाद वह पार्टी के करीब 1,5000 कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल आयेंगे. वह दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे पर हवाई मार्ग से पहुंचेंगे. वहां से वह दोपहर एक बजे कार से रवाना होंगे और शहर के लालघाटी सर्कल पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं ये पांच बाबा

उन्होंने कहा कि उसके बाद वह एक बजकर 10 मिनट पर लालघाटी सर्कल से बस से रोड शो करेंगे, जो कलेक्टर रोड, रॉयल मार्केट ब्रिज, पीर गेट, वीआईपी रोड सर्कल, पॉलिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा सर्कल, अपेक्स बैंक सर्कल, बोर्ड ऑफिस सर्कल एवं कस्तूरबा नगर सर्कल के रास्ते भेल दशहरा मैदान होते हुए गुजरेगा. इस दौरान उनके लिए सात जगहों पर स्वागत केंद्र बने होंगे, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

भेल दशहरा मैदान पहुंचने पर वह वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से डेढ़ घंटे संवाद करेंगे. इस संवाद में कांग्रेस के करीब 1,5000 कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिनमें ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता, पार्षद एवं पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस राहुल के इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है.

रोड शो के जरिये कांग्रेस अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के साथ ही प्रदेश की जनता के बीच पार्टी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाना चाहती है, ताकि सत्तारूढ़ भाजपा को लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से रोका जा सके. बाद में वह शाम साढ़े छह बजे राजा भोज हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version