देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. महिला सुरक्षा से जुड़े तमाम कानून और बहसों के बावजूद देश में दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न, मारपीट और प्रताड़ना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी अनेकों खबरें आयीं. लेकिन, लोगों की सोयी हुई चेतना के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
मामला 1: हरियाणा की सीबीएसई टॉपर छात्रा से तीन युवकों ने किया गैंगरेप
हरियाणा में सीबीएसइ टॉपर और राज्य सरकार से पुरस्कार प्राप्त छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले एक बस अड्डे से लड़की का कथित तौर पर उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी. सरकार से पुरस्कार प्राप्त स्कूल टॉपर पीड़िता की मां ने कहा कि उसकी बेटी से तीन से ज्यादा लोगों ने बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी घटना के चलते सदमे की स्थिति में है और आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़िता की मां ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन हमारी लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए क्या यह कीमत चुकानी पड़ेगी? प्राथमिकी रात एक बजे दर्ज की गयी क्योंकि पुलिस रेवाड़ी और कनीना के चक्कर में अधिकार क्षेत्र को लेकर उलझी रही. महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि आरोपी फरार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. रेवाड़ी पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को हमें स्थानांतरित की गयी जीरो प्राथमिकी में तीन लोगों के नाम लिखाये गये हैं. 20-25 साल की उम्र के आरोपी युवक पीड़िता के ही गांव के रहने वाले हैं. पीड़िता की मां ने प्रधानमंत्री से इंसाफ गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें