एकतरफा मोहब्बत : इंदौर में सिरफिरे आशिक ने धारदार हथियार से 40 बार वार कर युवती को मार डाला

इंदौर: एकतरफा इश्क में युवती पर धारदार हथियार से करीब 40 वार कर उसकी साजिशन हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने यहां उसके पूर्व सहपाठी को गिरफ्तार किया है. एमआइजी पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान कमलेश साहू (24) के रूप में की गयी है.... गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 4:30 PM
feature

इंदौर: एकतरफा इश्क में युवती पर धारदार हथियार से करीब 40 वार कर उसकी साजिशन हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने यहां उसके पूर्व सहपाठी को गिरफ्तार किया है. एमआइजी पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान कमलेश साहू (24) के रूप में की गयी है.

गिरफ्तारी से पहले वह एक स्थानीय होटल में वेटर के रूप में काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि साहू ने एक निजी संस्थान की अकाउंटेंट सुप्रिया जैन (24) पर गुरुवार रात कथित रूप से दरांती (कटाई के काम आने वाला धारदार हथियार) से करीब 40 वार किये. इलाज के दौरान उसकी शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गयी.

काजी के मुताबिक, सुप्रिया की हत्या के आरोप में गिरफ्तार साहू ‘दिमागी सनक’ का शिकार है. उन्होंने बताया कि साहू पिछले कई दिनों से सुप्रिया का पीछा कर रहा था. युवती के अन्य लड़कों से बात करने और मिलने-जुलने पर आग-बबूला होकर उसने हफ्ता भर पहले उसकी हत्या की कथित साजिश रची थी.

मौका पाते ही उसने गुरुवार रात इसे उस वक्त अमलीजामा पहना दिया, जब युवती अपने दफ्तर से घर लौट रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि सुप्रिया और साहू दमोह जिले के नवोदय स्कूल में साथ पढ़ते थे. स्कूल में भी उसने सुप्रिया के सामने प्यार का इजहार किया था.

लड़की द्वारा इस प्रणय निवेदन को खारिज किये जाने पर उसने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की थी. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version