ओड़िशा पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘दाय’, भारी बारिश से मलकानगिरी बेहाल

भुवनेश्वर : चक्रवाती तूफान ‘दाय’ शुक्रवार को तड़के गोपालपुर के निकट ओड़शा के तटों तक पहुंचा.इसकीवजह से वहां जबरदस्त बारिश हो रही है. मलकानगिरी जिला में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले का संपर्क प्रदेश के शेष हिस्सों से कट गया है.... विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बीपी सेठी ने बताया कि दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 3:37 PM
an image

भुवनेश्वर : चक्रवाती तूफान ‘दाय’ शुक्रवार को तड़के गोपालपुर के निकट ओड़शा के तटों तक पहुंचा.इसकीवजह से वहां जबरदस्त बारिश हो रही है. मलकानगिरी जिला में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले का संपर्क प्रदेश के शेष हिस्सों से कट गया है.

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बीपी सेठी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान से मलकानगिरी जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है और पोतेरू सहित जलजमाव वाले क्षेत्रों में कुछ लोग फंसे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि जिले में कुछ स्थानों से करीब 150 लोगों को अब तक बचाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के वितरण के लिए तुरंत कदम उठाये गये हैं और प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है.

मलकानगिरी के कलेक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिले में गुरुवार से कुल 1163.8 मिमी बारिश हुई है और निचले इलाके पानी में डूब गये हैं. मुख्य सड़कों के ऊपर से जल का बहाव जारी है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मलकानगिरी जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों तक पहुंचने तथा सभी तरह की सहायता मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया कि पटनायक ने सात दिन के लिए जिले में हर व्यक्ति को 60 रुपये प्रतिदिन और 12 साल से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे को 45 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सहायता राशि स्वीकृत की है.

भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक एचआर विश्वास ने बताया कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘दाय’ शुक्रवार सुबह दक्षिण ओड़िशा तथा गोपालपुर के पास पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के तट को पार गया है.

उन्होंने बताया कि चक्रवात 26 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता रहेगा और कमजोर पड़ जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version