पुरी के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने रविवार को बताया कि एक हवलदार और चार कांस्टेबल को बंद के दौरान अपना कर्तव्य निभाने में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया. बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्व मंत्री और पुरी से विधायक महेश्वर मोहंती के घर में तोड़फोड़ की थी.
कुमुतीसाही इलाके में स्थित मंत्री के घर पर ये पुलिसकर्मी तैनात थे. उन्होंने बताया कि 18 लोगों को हिंसक घटनाओं के सिलसिले में रविवार को गिरफ्तार किया गया है.
तीन अक्तूबर को सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कतार में लगने की नयी व्यवस्था का विरोध करने के लिए 12 घंटे का बंद आहूत किया था. इसी दौरान हिंसक घटनाएं हुई थीं.
बंद के दौरान हिंसा के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार कियेगये लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है. इससे पहले, इन घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया था.