#MeToo को केंद्रीय मंत्री अल्फोंस का समर्थन, बोले-झूठी शिकायतों के खिलाफ सजग रहने की दरकार
बेंगलुरु : देशभर में #मीटू को लेकर बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री के अल्फोंस ने शुक्रवार को कहा कि मी टू एक अच्छा अभियान है, क्योंकि जो भी अनुचित हुआ है, उसे सार्वजनिक किया जाना ही चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने एक एजेंडे के साथ ‘कुटिल’ लोगों की ‘झूठी’ शिकायतों के प्रति सजग रहने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2018 9:12 PM
बेंगलुरु : देशभर में #मीटू को लेकर बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री के अल्फोंस ने शुक्रवार को कहा कि मी टू एक अच्छा अभियान है, क्योंकि जो भी अनुचित हुआ है, उसे सार्वजनिक किया जाना ही चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने एक एजेंडे के साथ ‘कुटिल’ लोगों की ‘झूठी’ शिकायतों के प्रति सजग रहने को भी कहा. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उनके मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने से 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी ने त्वरित कार्रवाई की.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि लोग जब आरोप लगाते हैं, तो उन्हें बेहद सजग रहना चाहिए. हां, कुछ अनुचित हुआ है, तो इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. इसे लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए, लेकिन मुझे उम्मीद है कि उन लोगों को ठिकाने लगाने के लिए कुटिल लोगों द्वारा झूठी शिकायतें नहीं की गयी हैं, जिन्हें वे पसंद नहीं करते हैं. केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए एक गैर-सरकारी संगठन की तरफ से आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आये मंत्री ने कहा कि राजनेताओं की कोई निजी जिंदगी नहीं होती और स्वाभाविक है कि उन्हें जवाबदेह होना होगा.
उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, तो मुझे दूसरों की स्वतंत्रता का भी सम्मान करना होगा, है कि नहीं? कोई अपने आप को किसी दूसरे पर कैसे थोप सकता है? मुझे लगता है कि यह पूरी तरह अनुचित है. चाहे जो हो. एक सवाल के जवाब में अल्फोंस ने कहा कि सरकार ने अकबर के मामले में त्वरित कार्रवाई की.