सीबीआई में घमासान: केंद्र ने दिखायी सख्ती, आलोक वर्मा की छुट्टी, CBI मुख्यालय सील
नयी दिल्ली : सीबीआई में शीर्ष अधिकारियों के बीच जारी घमासान में केंद्र सरकार ने दखल दिया है और सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है. वर्मा के स्थान पर एम. नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर का कार्यभार सौंपने का काम केंद्र सरकार ने किया है. यहां […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 8:23 AM
नयी दिल्ली : सीबीआई में शीर्ष अधिकारियों के बीच जारी घमासान में केंद्र सरकार ने दखल दिया है और सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है. वर्मा के स्थान पर एम. नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर का कार्यभार सौंपने का काम केंद्र सरकार ने किया है. यहां चर्चा कर दें कि वर्तमान में राव सीबीआई में जॉइंट डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत थे. केंद्र द्वारा जारी आदेश में राव को तत्काल प्रभाव से वर्मा की जगह नियुक्त किया गया.
इधर , सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई मुख्यालय की इमारत को सील किया गया है. यहां न तो कर्मियों और न ही बाहरी लोगों को जाने की इजाजत दी गयी है.आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के ऑफिस में आज दोपहर 2 बजे तक किसी अधिकारी या फाइल की आवाजाही पर रोक लगायी गयी है.
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर सोमवार तक के लिए रोक लगा दी. इस मामले में अगली सुनवाई अब 29 अक्टूबर को होगी. साथ ही अदालत ने सीबीआइ को निर्देश दिया कि वह अस्थाना के खिलाफ शुरू की गयी आपराधिक कार्यवाही पर यथास्थिति बरकरार रखे. हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामले में जारी जांच पर किसी तरह का स्थगन नहीं है.