राफेल सौदा : केस दर्ज कराने के लिए यशवंत, शौरी और भूषण ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित आपराधिक कदाचार के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इन तीनों की ओर से शीर्ष अदालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 8:22 PM
an image

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित आपराधिक कदाचार के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इन तीनों की ओर से शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है.

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के पास राफेल सौदे के बारे में छिपाने को काफी कुछ : कांग्रेस

याचिका में कहा गया है कि उनकी शिकायत में दर्शाये गये अपराधों की केंद्रीय जांच ब्यूरो से समयबद्ध तरीके से जांच कराने और जांच की प्रगति रिपोर्ट समय समय पर शीर्ष अदालत को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. दोनों पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और प्रशांत भूषण ने चार अक्टूबर को जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा से मुलाकात के बाद जांच ब्यूरो में अपनी शिकायत दायर की थी. आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देनजर ही मंगलवार को इन दोनों अधिकारियों को अवकाश पर जाने का निर्देश दिया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version