थाने में राहुल गांधी
पुलिस के द्वारा लगाये गये बैरिकेटिंग पर राहुल गांधी चढ़कर बैठ गये. उनके बगल में वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत भी बैठे नजर आए. दोनों नेताओं ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहन रखा था. बैरिकेटिंग पर बैठे राहुल गांधी को पानी दिया गया जिसे उन्होंने पिया भी. बैरिकेटिंग पर बैठे राहुल गांधी की ललाट से पसीना निकलता दिखा जिसे उन्होंने रुमाल निकालकर पोछा.
VIDEO सीबीआई पर घमासान: एक घंटे बैरिकेटिंग पर बैठकर राहुल गांधी ने किया प्रदर्शन, फिर दी गिरफ्तारी
दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय की तरफ जा रहे मार्च के दौरान एक चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. दरअसल, मार्च के दौरान राहुल गांधी एक बार गाड़ी की बोनट पर चढ़े नजर आये. राहुल गांधी के इस तेवर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह में इजाफा होता दिखा और वे उनके साथ घंटों खड़े नजर आये. कार्यकर्ता मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी भी करते रहे.
नीचे पुलिस की गाड़ी में राहुल गांधी
आज के मार्च का क्लाइमेक्स ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. बैरिकेटिंग से उतरकर राहुल गांधी फिर एक गाड़ी पर चढ़े और वहां से पांच मिनट तक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस संबोधन के बाद वे गिरफ्तारी देने पहुंचे और वे पुलिस की गाड़ी में नजर आए.
VIDEO