जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस जनता से जुड़ने के लिए राय-सुझाव लेने की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार से करेगी. इसके साथ ही पार्टी ने राज्य की वसुंधरा राजे सरकार के वादों व कामकाज पर आधारित ‘रिपोर्ट कार्ड’ की घोषणा की है और पार्टी ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा के लिए उसके प्रत्याशियों की सूची दिवाली के बाद ही आएगी. प्रदेश की जनता कांग्रेस के घोषणापत्र के लिए अपनी राय दे सकेगी. प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने यहां पार्टी कार्यालय में इसकी शुरुआत की.
संबंधित खबर
और खबरें