Home National दीवाली से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया खास संदेश, देखें वीडियो

दीवाली से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया खास संदेश, देखें वीडियो

0
दीवाली से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया खास संदेश, देखें वीडियो

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली से पहले देशवासियों को वीडियो के माध्‍यम से एक खास संदेश दिया है. 1 मिनट और 7 सेकेंड के वीडियो में छोटे-बड़े कुटीर उद्योग में लगे लोगों को दिखाया गया है. जिसमें यह बताने की कोशिश की गयी है कि कैसे हम उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान दे सकते हैं.

अपने वीडियो मैसेज में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, खरीदारी करते समय यह ध्‍यान रखना चाहिए कि खरीदी जा रही चीज से देश के किसी नागरिक को लाभ हो. पीएम ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, क्या हम खरीदारी करते समय सोच सकते हैं कि मैं जो चीज खरीद रहा हूं, उससे मेरे देश के किस नागरिक को लाभ होगा, किस-किस चेहरे पर खुशी आएगी, और गरीब से गरीब को लाभ होगा तो मेरी खुशी अधिक से अधिक होगी. इस पवित्र पर्व के लिए मैं आप सबको हृदयपूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम मोदी के इस खास संदेश को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट किया और लिखा, ‘आइये इस दीपावली को कुछ ख़ास बनाए, जो हमसे दूर है कहीं उन्हें भी अपने हर्षोल्लास का भागी बनाए. इस दीपावली, आपके दियें किसी के चहरे पर ख़ुशी ला सकते है, आपके नये कपड़े किसी के घर में रोशनी ला सकते है. इस दीपावली अपने देशवासियों के साथ ख़ुशी बांटे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version