13 नवंबर का इतिहास : जब आतंकी हमले से दहल उठा पेरिस, 130 लोगों ने जान गंवायी

नयी दिल्ली : साल के 11वें महीने का यह 13वां दिन इतिहास में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. 2015 में 13 नवंबर के दिन आतंकवादियों ने पेरिस को अपना निशाना बनाया था और फ्रांस के इस खूबसूरत राजधानी शहर के सीने पर कई जख्म दिए थे.... आतंकवादियों ने तीन जगह बड़े हमलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2018 9:06 AM
an image

नयी दिल्ली : साल के 11वें महीने का यह 13वां दिन इतिहास में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. 2015 में 13 नवंबर के दिन आतंकवादियों ने पेरिस को अपना निशाना बनाया था और फ्रांस के इस खूबसूरत राजधानी शहर के सीने पर कई जख्म दिए थे.

आतंकवादियों ने तीन जगह बड़े हमलों का अंजाम दिया, जिनमें कम से कम 130 लोगों की मौत हो गई और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए. सबसे घातक हमला बातेक्लां थिएटर और कांसर्ट हाल पर हुआ, जहां आतंकवादियों ने 100 से ज्यादा लोगों को घेरकर भून डाला. यहां 80 से ज्यादा लोगों की जान गई. इसके अलावा दो रेस्तरां और एक स्टेडियम को निशाना बनाया गया। इस दौरान गोलीबारी के साथ बम धमाके भी किए गए.

देश दुनिया के इतिहास में 13 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1780 : पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का गुजरांवाला में जन्म हुआ. यह स्थान अब पाकिस्तान में है.

1969 : लंदन के एक अस्पताल में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया. क्वीन कार्लेट अस्पताल में शताब्दी में पहली बार एक साथ पांच बच्चों का जन्म.

1971 : अमरीका के अंतरिक्ष यान मैरियर-9 ने मंगल ग्रह पर चक्कर लगाए. यह पहला मौका था, जब पृथ्वी से भेजे गए किसी यान ने किसी दूसरे ग्रह का चक्कर लगाया. करीब एक महीने बाद वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह की साफ़ तस्वीरें दिखाई दीं.

1979 : एक साल तक बंद रहने के बाद ‘टाइम्स’ अखबार का प्रकाशन फिर से शुरू हुआ. दरअसल नयी प्रौद्योगिकी की शुरुआत और अन्य मुद्दों पर प्रबंधन और यूनियनों के बीच विवाद के चलते अखबार का प्रकाशन रोक दिया गया था.

1985 : कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने से 23,000 से ज्यादा लोगों की मौत.

1997 : सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाए.

1998 : तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मुलाकात की. चीन के भारी विरोध के बावजूद यह मुलाकात तय कार्यक्रम के अनुसार हुई.

2015 : आतंकवादियों ने पेरिस पर घातक हमला किया. 130 की मौत, 350 से ज्यादा घायल.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version