गुड़गांव : पैर तोड़कर बच्चियों से करता था रेप, फिर मार डालता था, नौ रेप का जुर्म कबूला

नौ रेप का जुर्म कबूला गुड़गांव केस का आरोपी... गुड़गांव : गुड़गांव के सेक्टर -66 में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में पकड़े गये आरोपी ने बच्चियों से दुष्कर्म और हत्या की नौ वारदात कबूली हैं. इन बच्चियों के उम्र तीन से आठ साल के बीच थी. इनमें तीन मामले गुड़गांव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 8:01 AM
an image

नौ रेप का जुर्म कबूला गुड़गांव केस का आरोपी

गुड़गांव : गुड़गांव के सेक्टर -66 में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में पकड़े गये आरोपी ने बच्चियों से दुष्कर्म और हत्या की नौ वारदात कबूली हैं. इन बच्चियों के उम्र तीन से आठ साल के बीच थी. इनमें तीन मामले गुड़गांव, एक ग्वालियर, एक झांसी और चार दिल्ली की बच्चियां शामिल है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह भंडारे या अन्य जगहों से बच्ची को चॉकलेट के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाता था.

वह सबसे पहले बच्चियों का पैर तोड़ता था, फिर दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से कूच कर हत्या कर देता. घटना को अंजाम देने के बाद शराब पीकर एंजॉय करता था. पुलिस आयुक्त केके राव ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया था. पुलिस ने आरोपी को सोमवार की रात झांसी से गिरफ्तार किया था.

बीते दो साल में दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में पता चला कि आरोपी बीते सात सालों से घर से अलग रह रहा था और इस तरह सड़कों पर घूमता रहता था. कहीं भी लगे भंडारे में फ्री का खाना खाता और जब शराब के लिए रुपये की जरूरत होती, तो एक-दो दिन मजदूरी कर लेता था. इन सभी बच्चियों की हत्या और रेप की वारदात को उसने बीते दो साल में अंजाम दिया. नवंबर 2016 और जनवरी 2017 में उसने गुड़गांव में दो बच्चियों से रेप कर उनकी हत्या की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version