नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग किये जाने के बाद पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से भाजपा पर मनमानी करने का आरोप लगाये जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला करते हुए कहा है कि पिछले महीने स्थानीय निकाय के चुनाव में इन दोनों पार्टियों ने सीमा पारा से निर्देश मिलने के बाद विरोध किया था. हो सकता है कि इस बार भी पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू-कश्मीर में महागठबंधन कर सरकार बनाने का दावा पेश करने का नया निर्देश सीमा पार से मिला हो.
संबंधित खबर
और खबरें