कांग्रेस नेता को नाक रगड़वाने वाले युवकों को दी गयी ये सजा

जयपुर : राजस्थान के डूंगरपुर में कांग्रेस नेता व पूर्व जिला प्रमुख की नाक रगड़वाने वाले चार युवकों ने अब खुद की नाक रगड़कर माफी मांग ली है. यह मामला हाल ही में काफी चर्चा में रहा और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चला.... सारे मामले की शुरुआत मंगलवार को हुई जब पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 3:04 PM
feature

जयपुर : राजस्थान के डूंगरपुर में कांग्रेस नेता व पूर्व जिला प्रमुख की नाक रगड़वाने वाले चार युवकों ने अब खुद की नाक रगड़कर माफी मांग ली है. यह मामला हाल ही में काफी चर्चा में रहा और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चला.

सारे मामले की शुरुआत मंगलवार को हुई जब पूर्व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की सभा में भाग लेने जा रहे थे. भेमई गांव के पास उनकी गाड़ी के टायरों से कीचड़ के छींटे उछलकर वहां खड़े कुछ लोगों पर गिर गये. इस पर उन लोगों ने पूर्व जिला प्रमुख से बहस की और नाक रगड़कर माफी मांगने को मजबूर किया. लेकिन घटना के चर्चा में आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी आलोचना की.

पाटीदार समुदाय के बड़े बुजुर्गों ने बुधवार को घटना में शामिल चारों युवकों व कांग्रेस नेता रोत को भेमई गांव बुलाया. यहां युवकों ने रोत से उसी तरीके से जमीन पर नाक रगड़कर माफी मांगी. रोत आदिवासी हैं. डूंगरपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि उक्त युवकों ने रोत से दुर्व्यवहार किया था जिस पर उनके अपने ही समुदाय के बड़े बुजुर्गों ने कल रोत से माफी मंगवाई. पुलिस के अनुसार इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version