नयी दिल्ली : राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण सात दिसंबर को होने वाले मतदान को स्थगित करने की चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है. आयोग के सूत्रों ने गुरुवार को निर्वाचन नियमों के हवाले से बताया कि जल्द ही इस सीट पर चुनाव स्थगित किये जाने की घोषणा की जा सकती है. नियमानुसार किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार का मतदान से पहले निधन होने पर चुनाव को स्थगित कर दिया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें