RBI गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए बैठक शुरू

मुंबई :रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में मौद्रिक नीति की समीक्षा की जायेगी. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय बैंक नीतिगत दर को यथावत रख सकता है.... विशेषज्ञों की राय है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 4:50 PM
an image


मुंबई :
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में मौद्रिक नीति की समीक्षा की जायेगी. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय बैंक नीतिगत दर को यथावत रख सकता है.

एमपीसी की बैठक पांच दिसंबर तक चलेगी.एमपीसी का निर्णय आरबीआई की वेबसाइट पर पांच दिसंबर दोपहर में डाला जाएगा.पिछली मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है और 70 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आ गया है.वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के भाव भी नरम हुए और 86 डालर प्रति बैरल से नीचे 60 डालर प्रति बैरल पर आ गये हैं.हालांकि, आर्थिक वृद्धि दर सितंबर तिमाही में नरम होकर 7.1 प्रतिशत रही.

इससे पूर्व पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में यह दो साल के उच्च स्तर 8.2 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी. फल, सब्जी और अंडा, मछली जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति भी अक्तूबर महीने में 3.31 प्रतिशत रही जो एक महीने का न्यूनतम स्तर है.

मेरा रिमोटकंट्रोल सवा सौ करोड़ देशवासी के हाथ में : पीएम मोदी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version