देहरादून : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से देहरादून जिले में स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम रखा जायेगा. उत्तराखंड विधानसभा में आज देहरादून जिले में स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने के संकल्प को केंद्र सरकार को भेजे जाने की स्वीकृति दे दी गयी . राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने इस संकल्प को सदन के पटल पर रखा जिसे मुख्य विपक्षी कांग्रेस सदस्यों की अनुपस्थिति में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया .
संबंधित खबर
और खबरें