नयी दिल्ली : राफेल मामले में संसद में पिछले छह दिनों से कांग्रेस के हंगामे की पृष्ठभूमि में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार इस मामले पर चर्चा के लिए तैयार है . गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में शून्यकाल को कहा, ‘‘ अगर सदस्य चाहते हैं कि चर्चा हो तो सरकार राफेल तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. ” लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग दोहराते हुए कहा कि राफेल मामले में जिम्मेदारी तय करने के लिए सरकार को जेपीसी बनाने की मांग स्वीकार करनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें