अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: लंदन में इस तरह ठाठ से रहता है बिचौलिये क्रिस्चन मिशेल का परिवार

नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले के आरोपी बिचौलिये क्रिस्चन मिशेल और उसके जर्मन पिता लंदन में ठाठ से रहते हैं. यहां वे सबसे महंगे इलाके में 50 लाख पाउंड यानी लगभग 44.2 करोड़ रुपये के बंगले में परिवार के साथ रहते हैं. मिशेल के परिवार की बात करें तो उसकी मां भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 8:06 AM
an image

नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले के आरोपी बिचौलिये क्रिस्चन मिशेल और उसके जर्मन पिता लंदन में ठाठ से रहते हैं. यहां वे सबसे महंगे इलाके में 50 लाख पाउंड यानी लगभग 44.2 करोड़ रुपये के बंगले में परिवार के साथ रहते हैं. मिशेल के परिवार की बात करें तो उसकी मां भी रईसों की तरह जीवन व्यतीत कर रहीं हैं. मिशेल की मां के पास भी नाइट्सब्रिज में लगभग 16 करोड़ रुपये का फ्लैट है. यह फ्लैट साल 2016 में 8 करोड़ रुपये कैश देकर खरीदा गया था.

मिशेल के पिता वोल्फगैंग मैक्स रिचर्ड मिशेल के संबंध में जो जानकारी सामने आयी है, वह यह है कि वे भी अगस्ता वेस्टलैंड में भारत के लिए कंसलटेंट के रूप में 1980 के दशक में काम करते रहे थे. सीबीआई की मानें तो, 1987 से 1996 के बीच उनकी कंपनी ने भारत से करीब 17.6 करोड़ रुपये कमाने का काम किया.

इस संबंध में अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक खबर प्रकाशित की है जिसके अनुसार मिशेल की मां वैलिरी फूक्स और मिशेल दोनों यूके में रजिस्टर्ड एक चैरिटी संस्थान क्वेडा एजुकेशनल फाउंडेशन के ट्रस्टी के पद पर आसीन है. इस फाउंडेशन की बात करें तो यह विदेशों में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों को मदद पहुंचाने का काम करती है. अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार उसने मिशेल की मां से संपर्क साधना चाहा लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version