बोले फारुख अब्दुल्ला-राहुल गांधी नहीं रहे अब ‘‘पप्पू””

कोलकाता : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी अब ‘‘पप्पू” नहीं रहे. यह कहना नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला का है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब ‘‘पप्पू” नहीं रहे और उन्होंने तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों के चुनावों में जीत हासिल कर बतौर नेता अपनी क्षमताएं साबित कर दी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 8:28 AM
an image

कोलकाता : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी अब ‘‘पप्पू” नहीं रहे. यह कहना नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला का है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब ‘‘पप्पू” नहीं रहे और उन्होंने तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों के चुनावों में जीत हासिल कर बतौर नेता अपनी क्षमताएं साबित कर दी है.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने करतारपुर गलियारे को खोले जाने का स्वागत करते हुए इसे ‘‘उचित दिशा में उठाया गया कदम” बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ रिश्ते कायम करने के लिए आतंकवाद का रास्ता छोड़ना चाहिये. वह यहां चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे. उन्होंने तीन राज्यों में जीत दिला कर अपनी योग्यता साबित कर दी है. गौरतलब है कि भाजपा और अन्य कुछ दल गांधी पर व्यंग्य करते हुये उन्हें प्राय: ‘‘पप्पू” की संज्ञा देते हैं. उन्होंने बाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उन्हें अपनी ‘‘बहन” बताया और उम्मीद जताई की कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अपनी तरफ से देश को बचाने की पूरी कोशिश करेंगी जो इस समय ‘‘गलत दिशा” में जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version