बनकर तैयार है बोगीबील पुल, जानें क्या है खासियत

बोगीबील पुल बनकर तैयार है. यह ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे लंबा सड़क और रेल पुल है. इस पुल ने असम के डिब्रूगढ को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से जोड़ा है. इस ब्रीज के तैयार होने से अब नार्थ ईस्ट के हिस्से में आवाजाही आसान हो जायेगी. ये पुल 4.98 किमी लंबा है. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 11:56 AM
an image

बोगीबील पुल बनकर तैयार है. यह ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे लंबा सड़क और रेल पुल है. इस पुल ने असम के डिब्रूगढ को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से जोड़ा है. इस ब्रीज के तैयार होने से अब नार्थ ईस्ट के हिस्से में आवाजाही आसान हो जायेगी. ये पुल 4.98 किमी लंबा है. ये करीब 50 लाख लोगों के जीवन को आसान बनाने वाला पुल है. ये ऊपरी असम को अरुणाचल से भी जोड़ता है. इस पुल के बनने से डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के बीच रेल की 500 किलोमीटर की दूरी घटकर 400 किलोमीटर रह जाएगी, ईटानगर के लिए रोड की दूरी 150 किमी घटेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version