इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है और इसके अन्य स्थायी विकल्पों पर विचार करना होगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ही मालिक है और हम यहां सेवा करने आए हैं. राफेल सौदे में कथित अनियमितताओं का आरोप दोहराते हुए राहुल ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए तथा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बननी चाहिए.
राज्यसभा LIVE आरक्षण बिल पर चर्चा: रामगोपाल ने कहा, आबादी के अनुसार दिया जाये आरक्षण
राहुल ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने राफेल सौदे पर जनता की अदालत में सवाल उठाए और कांग्रेस पार्टी ने कहा कि मोदी जी आप सामने आइए. राफेल मामले में कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखेगी और आप अपनी बात रखिए. आपने देखा होगा कि छप्पन इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री लोकसभा में एक मिनट के लिए भी नहीं आ पाए. ढाई घंटे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया. वह हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पायीं. लेकिन मोदी ने एक मिनट के लिए लोकसभा में अपना चेहरा नहीं दिखाया.’ राहुल ने कहा, ‘‘ लोकसभा में राफेल मामले पर चर्चा हो रही है, नरेंद्र मोदी जी पंजाब भाग गए और वहां की एक यूनिवर्सिटी में भाषण देते हैं.
मगर जनता की अदालत में, मोदी जी ने एक मिनट भी लोकसभा में कदम नहीं रखा. चौकीदार ने चोरी की है और चौकीदार डरकर भाग गया. जनता की अदालत से छप्पन इंच की छाती वाला चौकीदार भाग गया. और एक महिला से कहता है… कि सीतारमण जी से कहता है … कि आप मेरी रक्षा कीजिए, मैं अपनी रक्षा नहीं कर पाउंगा. ढाई घंटे वह महिला रक्षा नहीं कर पाईं.’ इसके साथ ही राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री सीतारमण ढाई घंटे बोलने के बावजूद कांग्रेस के सीधे साधे सवाल का हां या ना में जवाब नहीं दे पायीं.