Home National पीएम मोदी ने भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए जींद की जनता को दिया धन्यवाद

पीएम मोदी ने भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए जींद की जनता को दिया धन्यवाद

0
पीएम मोदी ने भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए जींद की जनता को दिया धन्यवाद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य मत देने के लिए हरियाणा के जींद विधानसभा क्षेत्र की जनता को वृहस्पतिवार को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी है कि पार्टी के विकास एजेंडे को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने पार्टी की हरियाणा इकाई और वहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, हरियाणा भाजपा को अपना आशीर्वाद देने के लिए मैं जींद की जनता को बधाई देता हूं. यह ऐसी सीट थी जहां भाजपा पहले कभी नहीं जीत पायी. समाज के सभी वर्गों के बीच भाजपा के विकास एजेंडे को समर्थन मिलता देख मुझे खुशी हो रही है.

इसे भी पढ़ें…

जींद उपचुनाव : भाजपा की जीत के बाद जेजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भाजपा के उम्मीदवार मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवगठित जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला को 12,935 वोटों के अंतर से हराकर यह सीट जीत ली है. परिवार में विवाद पैदा होने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल विभाजित हो गया और जेजेपी अस्तित्व में आया है.

कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला तीसरे स्थान पर रहे. सुरजेवाला फिलहाल कैथल से पार्टी विधायक हैं. मिड्ढा बीएएमएस डॉक्टर हैं और उनके पिता के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. तत्पश्चात उस पर उपचुनाव कराया गया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version