जयपुर : इस गांव का ऐसा है नाम कि यहां विवाह के रिश्ते भी नहीं आते
जयपुर : लोगों को आपने अक्सर कहते सुना होगा कि नाम में क्या रखा है. आपको बता दें कि राजस्थान के धौलपुर जिले के गांव के लिए यह नाम ही शर्म की वजह बना हुआ है. चोरपुरा गांव के लोग लगभग 40 साल से इसे बदलने की कोशिश में हैं, लेकिन अब तक इसका नाम […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 1:35 AM
जयपुर : लोगों को आपने अक्सर कहते सुना होगा कि नाम में क्या रखा है. आपको बता दें कि राजस्थान के धौलपुर जिले के गांव के लिए यह नाम ही शर्म की वजह बना हुआ है. चोरपुरा गांव के लोग लगभग 40 साल से इसे बदलने की कोशिश में हैं, लेकिन अब तक इसका नाम नहीं बदला जा सका है.
गांववालों ने कुछ नाम भी सुझाये हैं जिनमें सज्जनपुरा नाम भी शामिल है, जिसका अर्थ वर्तमान नाम से ठीक उल्टा होता है. ग्रामीणों का दावा है कि ‘खराब नाम’ न केवल उनके लिए शर्मिंदगी का विषय है, बल्कि इससे उनके बच्चों की शादी के अच्छे प्रस्ताव भी लौट जा रहे हैं.
स्थानीय कांग्रेस विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान कुछ दिन पहले ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गांव के नाम को बदलने की याचिका के साथ मिला था. वे लोग गांव के नाम को लेकर शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांग प्रशासन अनसुनी की है. अब ग्रामीण यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनके गांव का नाम चोरपुरा कब बदलेगा.