भोपाल(म प्र) : भोपाल में लंबे समय से एक बंद पड़े फ्लैट में रखे दीवान से छह महीने पुराना एक शव मिला है और ऐसी आशंका है कि यह शव फ्लैट में रहने वाली 60 वर्षीय महिला का है. महिला के साथ फ्लैट में रहने वाला उसका बेटा भी छह महीने से लापता है. मिसरौद के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) दिनेश अग्रवाल ने सोमवार को बताया, ”शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित एक बंद फ्लैट से रविवार को एक शव बरामद हुआ है. शव कमरे में रखे दीवान के अंदर रजाई एवं कपडों में लिपटा हुआ था.”
संबंधित खबर
और खबरें