नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल होने के बाद जम्मू-कश्मीर रवाना हो गये यहां उन्होंने पुलवामा में आतंकी हमले के मद्देनजर राज्य में उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया . इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए है. पुलवामा में राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथगृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी हैं . इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह श्रीनगर में उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे . इस बैठक में प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित पुलिस, सुरक्षा एवं अन्य क्षेत्रों के अधिकारी भी शामिल होंगे . गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री बृहस्पतिवार को राज्य में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे .
संबंधित खबर
और खबरें