PulwamaEncounter : हरिद्वार में हुआ शहीद मेजर विभूति शंकर का अंतिम संस्कार, पत्नी ने I Love You कहकर दी अंतिम विदाई
देहरादून : पुलवामा एनकाउंटर में कल शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल का आज अंतिम संस्कार हरिद्वार मेंगंगा तट पर किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. वीर शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देते वक्त लोगोंकी आंखे नम थीं. ... अंतिम यात्रा में उनकी पत्नी भी शामिल हैं. कुछ वर्ष पूर्व […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 10:50 AM
देहरादून : पुलवामा एनकाउंटर में कल शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल का आज अंतिम संस्कार हरिद्वार मेंगंगा तट पर किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. वीर शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देते वक्त लोगोंकी आंखे नम थीं.
Dehradun: People pay last respects to Major VS Dhoundiyal, who lost his life in an encounter in Pulwama yesterday #Uttarakhandpic.twitter.com/oco7BM5pNi