कांचीपुरम (तमिलनाडु) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह खुद को मिल रही धमकियों और गालियों से परेशान नहीं हैं और वह भारत को मजबूत बनाने के लिए हर जरूरी काम करेंगे. प्रधानमंत्री ने अपनी हत्या किए जाने संबंधी कांग्रेस नेता की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, मैं धमकियों और गालियों को लेकर परेशान नहीं हूं. भारत को मजबूत करने के लिए जो कुछ जरूरी है, उसे करूंगा.
मोदी ने विपक्ष की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वे लोग राजनीति और स्वार्थी हितों से दिशानिर्देशित हैं और कभी मजबूत भारत या मजबूत सशस्त्र बल नहीं चाहा. उन्होंने कहा, मोदी के खिलाफ नफरत रोज एक नये स्तर पर जा रही है. उन्होंने कहा, इसे लेकर प्रतिस्पर्धा है कि उन्हें सबसे ज्यादा गाली कौन देता है. यहां तक कुछ लोग मेरी निचली जाति को गाली देते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को राष्ट्र को आगे ले जाने की अपनी योजना को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए. उन्होंने विपक्ष के खिलाफ अपने महामिलावट तंज को भी दोहराया. मोदी ने यह याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल करते हुए लगभग 50 (राज्य) सरकारों को बर्खास्त कर दिया था. यहां तक द्रमुक भी इसका शिकार बना था.
उन्होंने एमके स्टालिन नीत पार्टी (द्रमुक) पर प्रहार करते हुए कहा, मूल्यों से ऊपर अवसरवादिता हो गयी है. अन्नाद्रमुक के साथ भाजपा का चुनावी गठबंधन होने के बाद मोदी ने तमिलनडु में अपनी प्रथम जनसभा में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के नाम पर करने की घोषणा की. मोदी ने कहा कि राज्य के सत्तारूढ़ दल की काफी समय से लंबित एक मांग पूरी करते हुए हमने चेन्नई सेंट्रल स्टेशन का नाम महान एमजीआर के नाम पर करने का फैसला किया है. उन्होंने यहां एक महारैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा, हम इस बात पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि तमिलनाडु आने-जाने वाली उड़ानों के अंदर तमिल भाषा में उदघोषणा हो.
अन्नाद्रमुक के नेता के पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि योग्य और कुशल प्रधानमंत्री ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. अन्नाद्रमुक के नेताओं ने मोदी के दूसरे कार्यकाल की कामना की.। मोदी और पीएमके तथा पुतिया तमिझागम सहित गठबंधन के भागीदारों के नेतृत्व में राजग की भव्य रैली में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि देश में शासन के लिए मोदी इकलौते योग्य व्यक्ति हैं. पलानीस्वामी सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के संयुक्त संयोजक हैं.। अन्नाद्रमुक के संयोजक और उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई होगी और कहा कि उनका गठबंधन धर्म को बरकरार रखने के लिए लड़ रहा है.
पलानीस्वामी ने कहा, इस देश में प्रधानमंत्री शासन करने के योग्य इकलौते शख्स हैं. अगर हम यहां सुरक्षित रह रहे हैं तो इसका श्रेय उनकी प्रशासनिक कुशलता को जाता है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और मोदी में यह सुनिश्चित करने की काबिलियत है. पलानीस्वामी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारतीय हवाई हमले के लिए मोदी की तारीफ की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी