Home National शिवसेना विधायक ने महिला को दी निर्वस्त्र कर पीटने की धमकी

शिवसेना विधायक ने महिला को दी निर्वस्त्र कर पीटने की धमकी

0
शिवसेना विधायक ने महिला को दी निर्वस्त्र कर पीटने की धमकी

मुंबई जनप्रतिनिधियों के एक के बाद चौकाने वाले बयान आ रहे है. हाल में तृणमूल सांसद तापस पोल के बयान के बाद गोवा के मुख्यमंत्री ने भी चौकानेवाला बयान दे दिया. इस लिस्ट में अब एक औऱ नाम जुड़ गया है. बांद्रा उपनगर इलाके में एक महिला को ‘‘निर्वस्त्र करने और पीटने’’ की कथित धमकी देने के मामले में शिवसेना विधायक प्रकाश बाला सावंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सोमवार की रात खेरवाडी थाने में दर्ज प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि सावंत ने उससे कहा कि ‘‘मैं तुम्हें सबके सामने निर्वस्त्र कर दूंगा और पीटूंगा.’’ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि महिला की शिकायत पर सावंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.महिला और बांद्रा (पूर्व)से विधायक सावंत के बीच गांधीनगर हाउसिंग सोसाइटी के पुनर्विकास को लेकर विवाद था. दोनों इसी सोसाइटी में रहते हैं.

पुलिस ने बताया कि गांधी नगर सोसाइटी में हाउसिंग बोर्ड की कुल 36 इमारतें हैं और कई साल से इसके पुनर्विकास की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर कई संगठन बन चुके हैं.दोनों समिति के सदस्य हैं और उनके बीच इस बात को लेकर असहमति है कि पुनर्विकास के लिए किस बिल्डर को चुना जाए.आरोप पर सावंत तत्काल टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version