गोवा में पॉलिटिकल ड्रामा: पावस्कर के शपथ ग्रहण में कई मंत्री नहीं हुए शामिल

पणजी : एमजीपी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद गोवा की कैबिनेट में शामिल किये गये दीपक पावस्कर के शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्री शामिल नहीं हुए.... समारोह में शामिल नहीं होने वाले मंत्रियों में भाजपा के भी मंत्री शामिल हैं. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पावस्कर को यहां राजभवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 8:52 AM
an image

पणजी : एमजीपी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद गोवा की कैबिनेट में शामिल किये गये दीपक पावस्कर के शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्री शामिल नहीं हुए.

समारोह में शामिल नहीं होने वाले मंत्रियों में भाजपा के भी मंत्री शामिल हैं.

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पावस्कर को यहां राजभवन में बुधवार रात करीब साढे 11 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और मंत्रियों नीलेश कैबराल, गोविंद गवाड़े और अजगांवकर के अलावा गोवा कैबिनेट का और कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ.

भाजपा की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक एवं सदस्य, सावंत सरकार को समर्थन देने वाले दो अन्य निर्दलीय विधायक और भाजपा के अधिकतर मंत्री समारोह में मौजूद नहीं थे. पावस्कर और एमजीपी के एक अन्य विधायक मनोहर अजगांवकर बुधवार को क्षेत्रीय दल से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version