पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज आतंकियों ने सीआरपीएफ के पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पोस्ट स्टेट बैंक अॅाफ इंडिया के नजदीक था. इस संबंध में विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है....
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 5:08 PM
पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज आतंकियों ने सीआरपीएफ के पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पोस्ट स्टेट बैंक अॅाफ इंडिया के नजदीक था. इस संबंध में विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
Jammu & Kashmir: Terrorists lobbed grenade near SBI branch in Pulwama, today. No casualties/injuries reported. pic.twitter.com/IsUSy1Lemt